अधिकमास में लगेगा गेबी हनुमान को 56 भोग
उज्जैन। अधिकमास उत्सव के अंतर्गत गेबी हनुमान मंदिर में 9 जून शनिवार को बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा व 56 भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।
दीपक राजवानी के अनुसार 56 भोग में कई प्रकार के व्यंजनों का बाबा को भोग लगाकर महाआरती होगी पश्चात 56 भोग भक्तों को वितरित किये जाएंगे। भक्तमंडल ने धर्मप्राण जनता से बाबा के श्रृंगार दर्शन कर 56 भोग प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।