अधिकमास उत्सव में सजा फलफ्रूट हिंडोला
उज्जैन। गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में श्री माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित अधिकमास उत्सव के दोरान ज्येष्ठ बिदी सप्तमी पर फलफ्रूट हिंडोला दर्शन हुए।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी शांतादेवी अशोक मंडोवरा, शीलाकितन मंडोवरा, पूजा रोमिल देवपुरा, अतुल देवपुरा रहे। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, आरती जयप्रकाश राठी, तृप्ती आशीष तोतला, अलका भूतड़ा, राजेश्वरी कैलाश गट्टानी, निर्मला राधेश्याम मंत्री, लीला अशोक लोया, नितीन बाहेती, मधुर दिलीप गुप्ता, सपना सौरभ देवपुरा, अर्पित चांडक आदि ने आरती की।