top header advertisement
Home - उज्जैन << डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसलिंग कार्यक्रम जारी


उज्जैन । पी.पी.टी. - 2018 के माध्यम से मध्यप्रदेश के शासकीय,स्वशासी, अनुदान प्राप्त, वित्तीय एवं निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेजों और इंजीनियरिंग संस्थाओं में द्वितीय पाली में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग सामान्य पूल एंव टी.एफ.डब्लू. (टूयशन फी वेवर)  के लिए एक साथ होगी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिये आधार नम्बर जरूरी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 से 30 जून तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन तथा इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकताक्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने का कार्य 15 से 30 जून तक होगा। कॉमन मेरिट सूची 2 जुलाई को जारी होगी। आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन तथा आवं‍टित संस्था में प्रवेश 4 से 10 जुलाई तक होगा। अपग्रेडेशन का विकल्प भी इस दौरान दे सकते हैं। अपग्रेडेशन आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन तथा आवंटित संस्था में प्रवेश 13 से 17 जुलाई तक होगा।

द्वितीय चरण में पी.पी.टी. 2018 के आधार पर आवंटन उपरांत रिक्त रह गयी सीटों के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 से 23 जुलाई तक होगा। मेरिट सूची 25 जुलाई को जारी होगी। प्रवेश 27 से 31 जुलाई तक होगा।

 

Leave a reply