top header advertisement
Home - उज्जैन << रोजगार मेलों का संशोधित कार्यक्रम 30 जून को उज्जैन में

रोजगार मेलों का संशोधित कार्यक्रम 30 जून को उज्जैन में


 

उज्जैन । विभिन्न जिलों में लगाये जा रहे रोजगार मेलों के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार उज्जैन में 30 जून को सामान्य रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसी तरह उज्जैन संभाग के देवास में 18 जून और शाजापुर में 28 जून को रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसी प्रकार 7 जून को रायसेन, 8 जून को गुना, 9 जून को सागर, 11 जून को जबलपुर, 15 जून को बैतूल और हरदा, 20 जून को खण्डवा और 30 जून को इंदौर में सामान्य रोजगार मेला लगेंगे।

इसी तरह टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी जॉब-फेयर 8 जून को होशंगाबाद, 11 जून को राजगढ़, 18 जून को उज्जैन, 20 जून को सागर, 27 जून को खण्डवा और 29 जून को बैतूल में लगेगा। इसी तरह, टेक्सटाइल जॉब-फेयर 8 जून को दतिया और 18 जून को शाजापुर में लगेगा।

 

Leave a reply