बाढ़ नियंत्रण की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक 11 जून को होगी
उज्जैन । वर्षा ऋतु में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में सोमवार 11 जून को समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के बाद सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री मनीष सिंह करेंगे। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बैठक में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।