top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतिभाओं का सम्मान

राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतिभाओं का सम्मान


उज्जैन। तन के बल से श्रृंगारित युवा राष्ट्र के गौरवमयी मुकुट है। युवा तरुणाई में बल के साथ संस्कार का समावेश हो जाये तो देश के गौरव में अभिवृद्धि होती है। पहले हम भारतीय है, उसके बाद धर्म, गोत्र, जाति है। देश के नौनिहाल युवा ही शांति एवं प्रगति के संवाहक है।
उक्त प्रेरणास्पद उद्गार केंद्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान ने स्वस्थ संसार व्यायाम केन्द्र में राज्यस्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतिभाओं के सम्मान समारोह अवसर पर आयोजित अभिनन्दन समारोह अवसर पर व्यक्त किये। अध्यक्षता इंजिनियर गजेंद्र मेहता ने की। संस्था सचिव सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बैस, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, राजेश भारती, हरीश तुराय, ऋषभ यादव ने अतिथि स्वागत किया। मालवी पगड़ी एवं आकर्षक स्मृति चिन्ह प्रदान कर माखनसिंह चौहान का विशिष्ट खेल अभिनन्दन किया गया। संचालन स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र व्यास ने किया। राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में पदक विजेता शक्ति उत्तोलक गायत्री तोमर, ध्रुव नाईक, शुभम राजोरिया, कमल देवड़ा, परमीत सिंह, यश, मौलिक पटेल का उपलब्धि पर अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया। आभार सुरेंद्र मालवीय ने माना। 

Leave a reply