ब्रह्माकुमारी आश्रम में आज से पांच दिनी राजयोग मेडिटेशन शिविर
Ujjain @ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वेदनगर में आज बुधवार से पांच दिवसीय तनाव मुक्त जीवन एवं राजयोग मेडिटेशन से व्यक्तित्व निर्माण शिविर लगाया जाएगा। शिविर 10 जून तक चलेगा।
ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने बताया कि शिविर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी के सान्निध्य में होगा। वे विभिन्न विषयों जैसे- तनाव मुक्त जीवन, संबंधों मे मधुरता, स्वयं की अनुभूति, क्रोध प्रबंधन, परमशक्ति की पहचान, कर्म की गहन गति, भारत का प्राचीन राजयोग, राजयोग से प्राप्त शक्तियां, समय की पहचान, ईश्वरीय विश्व विद्यालय का इतिहास पर विचार रखेंगी साथ ही साथ योगाभ्यास कराएंगी।