top header advertisement
Home - उज्जैन << 80 हजार श्रमिक-बीपीएल परिवारों के बिजली बिल हाेंगे माफ

80 हजार श्रमिक-बीपीएल परिवारों के बिजली बिल हाेंगे माफ


Ujjain @ चुनावी साल में जिले के 80 हजार श्रमिक और बीपीएल परिवारों को बिजली बिल की बकाया राशि में राहत मिली है। उन्हें न तो सरचार्ज देना होगा और न मूल बकाया राशि। मूल बकाया राशि का 50 प्रतिशत बिजली कंपनी वहन करेगी तथा 50 प्रतिशत राशि राज्य शासन बिजली कंपनी को देगी। योजना 1 जुलाई लागू होगी। असंगठित श्रमिकों के लिए बिजली बिल बकाया समाधान योजना 2018 लागू की जा रही है। प्रदेश के 77 लाख उपभोक्ताओं को 1806 करोड़ का अनुदान लाभ सरकार देगी। हितग्राहियों को जुलाई में कैम्प लगाकर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Leave a reply