top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में सिंचाई विस्तार के लिये छोटे बांध की योजना बनायें

जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में सिंचाई विस्तार के लिये छोटे बांध की योजना बनायें


 

समाधान ऑनलाईन में मुख्यमंत्री श्री चौहान 
13 आवेदकों की समस्याओं का हुआ समाधान 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिये छोटे बांध बनाने की योजना बनायें। गरीब हितग्राहियों को मनरेगा और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का बैंकों से भुगतान में समस्या नहीं आये। इसके लिये सभी कलेक्टर्स अपने अपने जिलों में बैंकों के सहयोग से अभियान चलायें और सुनिश्चित करें कि उनके खातों में समय से राशि पहुँचे। वनाधिकार पट्टों और सामुदायिक दावों का निराकरण अभियान चलाकर सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह और अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वन-भूमि और राजस्व-भूमि के सीमा विवादों का स्थायी समाधान किया जाये। आदिवासियों की शामिल खातों की भूमि के बटवारे के प्रकरण प्राथमिकता से निपटायें। इन क्षेत्रों में समूह पेयजल योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल की योजना बनायें। वनोपजों का समर्थन मूल्य पर विक्रय सुनिश्चित करें। रिजर्व फारेस्ट और बफर झोन में वन्य प्राणियों द्वारा फसलों को किये जाने वाले नुकसान से बचाव के लिये फेंसिंग की योजना बनायें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र गरीब हितग्राहियों को लाभ सुनिश्चित करें। लघु एवं कुटीर उद्योगों मे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। इन क्षेत्रों में स्वसहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। जनजातीय महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने का अभियान चलायें।

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। यह गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की योजना है। इसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। आगामी 13 जून को इस योजना की शुरूआत सभी जनपद मुख्यालयों पर होगी। इसमें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना में आवास के पट्टे, प्रसूति सहायता, चिकित्सा सहायता, बच्चों की शिक्षा और परिवार सहायता आदि शामिल है। योजना की मॉनिटरिंग के लिये सभी जिलों में पाँच सदस्यों की समिति गठित की जायेगी। आगामी 10 जून को गेहूँ का विक्रय करने वाले किसानों को 265 रूपये प्रति क्विंटल की दर से राशि वितरित की जायेगी। सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दिन 10 लाख किसानों के खातों में एक साथ 2100 करोड़ रूपये की राशि डाली जायेगी। जिला स्तर पर कार्यक्रमों का व्यवस्थित आयोजन करें। चना, मसूर और सरसों में समर्थन मूल्य पर सौ रूपये प्रति क्विंटल के मान से राशि आगामी 20 जून को वितरित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के नाम पर गलत तत्व यदि मंडियों में गेहूँ लाते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। सभी जिलों में वर्षा ऋतु में बाढ़ से निपटने के एहतियाती प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। बुरहानपुर जिले में केले की फसल को नुकसान के बारे में उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को पूरी मदद की जायेगी। राज्य सरकार इस आपदा में उनके साथ है।  

आवेदकों की समस्याओं का निराकरण

समाधान ऑनलाइन के माध्यम से 13 आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले की सुश्री वंदना तला को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि समय से प्राप्त नहीं होने पर दो जिला संयोजकों को निलंबित करने के निर्देश दिये। बड़वानी के श्री योगेन्द्र राठौर के मकान का नामान्तरण गृह निर्माण मंडल धार कार्यालय द्वारा बिलम्ब से करने पर संबंधित संपदा अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिये। श्योपुर जिले के ग्राम पीपरवस की सुश्री पूजा धाकड़ को राज्य सेवा परीक्षा पास करने पर प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विलम्ब पर अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहायक संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। खरगोन जिले के ग्राम बड़गांव के श्री नहरसिंह चौहान को छठवे सेमिस्टर की अंकसूची विश्वविद्यालय से समय से प्राप्त नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने व्यवस्था में सुधारने की योजना बनाने के निर्देश दिये। रीवा जिले के ग्राम पाडर की सुश्री प्रमिला प्रजापत को गांव की बेटी योजना का लाभ समय से नही मिलने पर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। इसी तरह छिंदवाड़ा जिले के सौंसर की सुश्री प्राची पिंपलकर को संशोधित अंकसूची समय से नहीं मिलने का कारण संबंधित नौवी कक्षा के शिक्षक द्वारा पिता का नाम गलत लिखने की जानकारी मिलने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम अंबारी के कृषक श्री भाऊराव को विद्युत पंप खरीदने पर अनुदान राशि का भुगतान कराया गया। बताया गया कि अशोकनगर जिले के ग्राम धतुरिया के प्रहलाद चंदेल को चना विक्रय पर भुगतान समय से नहीं होने पर संबंधित समिति प्रबंधक को हटा दिया गया है। अलीराजपुर जिले के ग्राम हरसवाट के श्री आजम सिंह को माटी कला बोर्ड से अनुदान राशि नहीं मिलने पर उसका भुगतान कराया गया। अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बरांझ के मॉ शारदा स्वसहायता समूह की सचिव श्रीमती भागरती के सांझा चूल्हा की बकाया राशि समय पर नहीं मिलने के आवेदन पर संबंधित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक और सहायक वर्ग दो को निलंबित करने तथा परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरूद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिये। बालाघाट जिले के ग्राम मोहगांवघाट के श्री हेमराज पटेले के पिता की मृत्यु पर राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि समय से नहीं मिलने के प्रकरण पर संबंधित रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने और एक सहायक निलंबित करने के निर्देश दिये। उमरिया जिले के ग्राम रायपुर के श्री दादूराम बैगा को तेंदुपत्ता संग्रहण की राशि समय से नही मिलने पर संबंधित वन क्षेत्रपाल को निलंबित करने के निर्देश दिये। दतिया जिले के ग्राम कलोथर के  श्री भगवत सिंह परिहार द्वारा ग्राम में समूह पेयजल योजना से पेयजल प्रदाय पर ग्रामीणों द्वारा जलकर नहीं देने के आवेदन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीणों के इसके लिये प्रेरित करें।

 

एस.जे.

Leave a reply