top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से 10 हजार कांग्रेसी तथा किसान पहुंचेंगे मंदसौर

उज्जैन से 10 हजार कांग्रेसी तथा किसान पहुंचेंगे मंदसौर



उज्जैन। आज 6 जून को मंदसौर में होने वाली श्रध्दांजलि सभा में कांग्रेस
के वरिष्ठ नेता बटुकशंकर जोशी व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व
में 50 चौपहिया वाहन बसों से कांग्रेसी तथा किसान सुबह 7 बजे शहर
कांग्रेस कार्यालय होते हुए मंदसोर के लिए रवाना होंगे।
पं. श्रवण शर्मा व मुजीब सुपारीवाला ने बताया कि किसान श्रध्दांजलि सभा
में पूरे शहर से मंदसौर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं उज्जैन से 10 हजार
लोग वहां पहुंचेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमानउल्ला खान, जाहिद
नूरखान, इकबाल एहमद, वीरेन्द्र मंडलोई, राजेन्द्र व्यास, योगेश साध,
नितीन जोशी, संजय जोशी, लालू सांखला, संकेत देवड़ा, नितीन शर्मा,
पुरूषोत्तम कहार, निलेश सांघी, तेजकरण परमार, विनोद ढोलपुरिया, कृष्णा
कोशिक, संकल्प सांकले, गौरव चावरे, करणसिंह पटेल, पिंटू चौधरी, सुनील
चौधरी, तबरेज खान आदि के साथ सैकड़ों जन प्रस्थान करेंगे।

Leave a reply