top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 दिनों तक हर दिन रौंपेंगे 50 पौधे, रौपते ही संरक्षक को सौंपेंगे, श्री बालोद्यान में प्रारंभ हुआ वृहद स्तर पर पौधारोपण

7 दिनों तक हर दिन रौंपेंगे 50 पौधे, रौपते ही संरक्षक को सौंपेंगे, श्री बालोद्यान में प्रारंभ हुआ वृहद स्तर पर पौधारोपण



उज्जैन। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री बालोद्यान में प्रभात मित्र
मंडल एवं प्रबुध्द मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वृहद स्तर पर
पौधारोपण का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में
प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह सतत चलेगा जिसमें प्रतिदिन 50
पौधे लगाए जाकर उनके संरक्षक को सौंपे जाएंगे ताकि पौधे रौपने के बाद
उनका संरक्षण भी हो सके।
उल्लेखनीय है कि श्री बालोद्यान का चयन पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में
रखते हुए पक्षी विहार के रूप में भी किया गया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न
प्रजातियों के पक्षियों का पालन पोषण भी इस उद्यान में किया जाएगा।
पक्षियों के निवास के लिए विशिष्ट तकनीक से निर्मित घोसले तैयार कर लगाए
जा रहे हैं। राजेन्द्र वशिष्ठ के विशिष्ट सहयोग से इस बालोद्यान में
लाखों रूपये के निर्माण कार्य किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में कई कार्य
प्रगति पर हैं। कार्ययोजना के अनुसार बगीचे में एक खुली जिम का निर्माण
भी प्रस्तावित है तथा योग भवन का निर्माण प्रगति पर है। उद्यान में आने
वाले बच्चों के लिए पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई है। श्री बालोद्यान
में हजारों की संख्या में सैलानी एवं बच्चे आते हैं। जिससे यह उद्यान शहर
में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। पूरे उद्यान में आकर्षक
विद्युत रोशनी की गई है जिससे देर रात तक सैलानियों का आवागमन बना रहता
है। पर्यावरण दिवस पर श्री बालोद्यान में स्थाई प्रकृति के वृक्षों का
चयन कर रोपण किया गया तथा वृक्षों के रखरखाव के लिए उनके संरक्षक नियुक्त
किये गये जिससे रोपित वृक्ष की देखरेख उचित ढंग से हो सके। बड़ी संख्या
में पौधारोपण सफल हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम केवलिया का
अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण शैलेन्द्र त्रिवेदी ने दिया। इस अवसर पर
नटवरलाल गोयल, सुरेश सोनी, राजेश सोनी, सुशील उपाध्याय, पूर्व जनपद
अध्यक्ष परमानंद वर्मा, गिरीश शर्मा, शैलेन्द्र त्रिवेदी, महेश ज्ञानी,
संपतराव कुल्हाड़े, राधेश्याम दुबे, हरिहर शर्मा, प्रकाश चित्तौड़ा, डॉ.
विमल गर्ग आदि उपस्थित थे। संचालन कैलाश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार
गिरीशचंद्र शर्मा ने किया।

Leave a reply