पोषण स्तर में सुधार के लिये लक्ष्य निर्धारित
उज्जैन । महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि राष्ट्रीय पोषण मिशन में प्रदेश में पोषण स्तर में सुधार के लिये 8 विभाग समन्वित रूप से कार्य करेंगे। मिशन का लक्ष्य 2019-20 तक बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती और धात्री माताओं के स्वास्थ्य और पोषण स्तर से संबंधित 5 बिन्दुओं में सुधार लाना है। चरणबद्ध रूप से लक्ष्य प्राप्ति के लिये विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर वर्षवार कार्ययोजना बनाई जायेगी। श्रीमती चिटनिस ने पोषण जागरूकता के लिये सघन रूप से कार्य करने तथा पोषण साक्षरता को शाला एवं कॉलेज स्तर के पाठयक्रमों में सम्मिलित करने की आवश्यकता बताई है।
2019-20 तक ठिगनेपन, बच्चों के अल्प-पोषण तथा कम वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में 6 प्रतिशत कमी का लक्ष्य है। बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया के प्रसार में 9 प्रतिशत कमी का लक्ष्य है। इसके लिये ग्राम, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर स्तनपान, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, गर्भवती माता और प्रसव के दौरान देखभाल, संस्थागत प्रसव जैसे संवेदनशील कार्यों को सम्मिलित कर कार्य-योजना का निर्माण किया जायेगा।
कार्ययोजना क्रियान्वयन के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य तथा महिला बाल विकास विभाग समन्वित रूप से कार्य करेंगे। इस संबंध में इन सभी 8 विभागों के प्रमुख सचिव द्वारा समन्वित रूप से आदेश जारी किया जा रहा है।