त्रिवेणी शिप्रा किनारे आकार ले रहा है 'ईको टूरिज्म सैन्टर', शीघ्र ही बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र
उज्जैन । इन्दौर रोड पर त्रिवेणी के पास शिप्रा नदी के किनारे वन विभाग का 'ईको टूरिज्म सैन्टर' आकार ले रहा है, जो जल्द ही पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। लगभग 10 हैक्टेयर में फैले इस क्षेत्र में न केवल आपको एक लघु वनक्षेत्र का एहसास होगा, अपितु यहां लगाई गई विभिन्न प्रजाति की वनस्पतियां, पौधे, जल संरचनाएं, रंग-बिरंगे पक्षी आपको एक सुन्दर जैव विविधता से भरे उद्यान का आनन्द देंगे।
इस 'ईको टूरिज्म सैन्टर' में बनाए जा रहे पांच सुन्दर पैगोडा, बैम्बू हट, गेबियन स्ट्रक्चर, टूरिस्ट कॉटेज, बोट क्लब, हरी दलानें, क्रॉसिंग ब्रिज, ग्रीन हाउस, बच्चों के झूले, पॉली हाउस, इसे एक सुन्दर प्राकृतिक पर्यटन स्थल का रूप दे रहे हैं।
एक किमी का वॉकिंग ट्रैक
इस 'ईको टूरिज्म सैन्टर' में एक किमी का घुमावदार वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है। उपवन एवं उद्यान के बीच से गुजरता हुआ यह ट्रैक सायं-प्रात: सैर करने वालों को न केवल शुद्ध हवा देगा अपितु नयनाभिराम दृश्य भी प्रस्तुत करेगा।
विभिन्न प्रजातियों के पक्षी
'ईको टूरिज्म सैन्टर' में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे पक्षियों का आना भी प्रारम्भ हो गया है। यहां बनाई जा रही सुन्दर जल संरचनाएं एवं विविध वनस्पतियां उन्हें अपनी ओर आकृष्ट कर रही हैं।
सभी प्रकार की वनस्पतियां
इस 'ईको टूरिज्म सैन्टर' में सभी उपलब्ध एवं दुर्लभ वनस्पतियां लगाई जा रही हैं। इसमें 45 प्रकार के फूल, 40 प्रकार की दुर्लभ वनस्पतियां, 30 प्रकार के बरगद, बांस की विभिन्न प्रजातियां, जिसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के दुर्लभ बांस शामिल हैं तथा सैकड़ों अन्य प्रजातियों की वनस्पतियां लगाई जा रही हैं।
बाहर फलदार पौधे अन्दर 'मदर प्लांट'
रेन्ज आफिसर श्री कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस 'ईको टूरिज्म सैन्टर' के शिप्रा नदी के तट के क्षेत्र में फैंसिंग से बाहर लगभग 800 मीटर लम्बाई में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाने की योजना है, वहीं अन्दर की ओर इतने ही क्षेत्र में 'मदर प्लांट' लगाए जाएंगे, जिससे पर्याप्त मात्रा में विभिन्न वनस्पतियों के उच्च गुणवत्ता युक्त बीज प्राप्त हो सकेंगे।
टूरिज्म हट एवं कैफेटेरिया
इस 'ईको टूरिज्म सैन्टर' में पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। आरओ प्लांट लग चुका है, अब टूरिस्ट हट के साथ ही कैफेटेरिया बनाए जाना भी प्रस्तावित है, जिससे यहां अधिक संख्या में पर्यटक आएं। ईको टूरिज्म सैन्टर में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।