अन्तर्जातीय विवाह की राशि में विलम्ब का मामला पहुंचा समाधान ऑनलाइन में 2 अधिकारियों के निलम्बन के बाद लेखाधिकारी को कारण बताओ नोटिस
उज्जैन । उज्जैन जिले के एक आवेदक को अन्तर्जातीय विवाह की राशि अत्यन्त विलम्ब से मिलने का मामला मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आज मंगलवार को सम्पन्न समाधान ऑनलाइन वीसी में पहुंचा। प्रकरण में कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के वर्तमान जिला संयोजक आरआर शुक्ला एवं तत्कालीन प्रभारी जिलासंयोजक एसके रावत की लापरवाही से भुगतान में विलम्ब हुआ, अत: दोनों को निलम्बित किया जा चुका है। इसके साथ ही विभाग के लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार शाक्य को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिले में लम्बित अन्तर्जातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि भुगतान के सभी 27 प्रकरणों में तुरन्त राशि का भुगतान हितग्राहियों को किया जाए।
उज्जैन जिला मुख्यालय पर समाधान ऑनलाइन वीसी में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, श्री दीपक आर्य तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा के आज मंदसौर दौरे पर होने के कारण उन्होंने मंदसौर जिला मुख्यालय पर समाधान ऑनलाइन वीसी में भाग लिया।
प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विलम्ब के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि आवेदिका वन्दना तला आगर रोड उज्जैन द्वारा 20 जनवरी 2018 को शिकायत में बताया गया था कि उन्हें अन्तर्जातीय विवाह उपरान्त 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई, लेकिन उन्हें उसका लम्बे समय तक भुगतान नहीं हुआ। अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि बजट न होने के कारण उन्हें राशि नहीं दी जा रही है, परन्तु यह सत्य नहीं था। वस्तुत: अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिये ग्लोबल बजट का प्रावधान है, अत: इसके लिये पृथक बजट की आवश्यकता नहीं है। अधिकारियों ने लापरवाही की, अत: उन्हें निलम्बित किया जा चुका है। अब लेखाधिकारी को भी कारण बताओ सूचना-पत्र दिया गया है।
संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ योजनाओं में बजट सम्बन्धी समस्या आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा तुरन्त उसका समाधान किया गया। बताया गया कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्लोबल बजट का प्रावधान किया जा रहा है, जिससे कि उनके भुगतान में विलम्ब न हो।
संभाग के 3 जिले टॉप-5 में
समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में उज्जैन संभाग के 3 जिले देवास, उज्जैन एवं नीमच टॉप-5 में आने पर मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित शेष 2 जिले के कलेक्टर्स को भी बधाई दी। पुलिस विभाग के प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रदेश में टॉप-5 में आने पर नीमच एवं शाजापुर जिलों की मुख्यमंत्री ने सराहना की।