top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


 

    उज्जैन । मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कम्युनिटी हॉल मोती नगर इन्दौर रोड पर विधिक साक्षरता शिविर जनशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें नालसा-गरीबी उन्मूलन योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, लोक अदालत, मीडिएशन आदि योजनाओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, पेयजल संरक्षण सम्बन्धी कानून एवं प्रावधानों की जानकारी दी गई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोती नगर के कुछ प्रबुद्धजनों को पौधे भी वितरित किये गये तथा समस्त अतिथियों ने मिलकर कम्युनिटी हॉल परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएमएफसी उज्जैन श्री रोहित कटारे ने की।    

Leave a reply