न्यायमूर्ति श्री माहेश्वरी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड और बाल गृह का आकस्मिक निरीक्षण
उज्जैन । मप्र उच्च न्यायालय इन्दौर खण्डपीठ के न्यायमूर्ति श्री जेके माहेश्वरी एवं जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड (बाल सम्प्रेषण गृह), बाल गृह (बालक एवं बालिका) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी श्री गजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्रीमती अलका दुबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, जिला रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, एडीएम श्री दीपक आर्य, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी सहित समस्त बाल गृहों के अधीक्षक, सदस्य, परीवीक्षा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।
न्यायमूर्ति श्री माहेश्वरी द्वारा बाल गृहों में निवासरत बालक-बालिकाओं से चर्चा कर उनके निवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, भरण-पोषण, मनोरंजन भोजन आदि सम्बन्धी उन्हें दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के निवारण के लिये सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही न्यायमूर्ति श्री माहेश्वरी द्वारा समस्त बाल गृहों में निवासरत बालक-बालिकाओं और किशोरों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।