चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन की अन्तिम तिथि 9 जून, अन्तिम दिन टोकन जारी करने के लिये दिशा-निर्देश जारी
उज्जैन । चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन करने की अन्तिम तिथि 9 जून निर्धारित की गई है। उपार्जन के अन्तिम दिवसों में अधिक आवक होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों को असुविधा न हो, इसके लिये टोकन जारी करने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है।
राज्य शासन के निर्देश अनुसार टोकन जारी करने के लिये कलेक्टर द्वारा प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर एक नोडल अधिकारी नामांकित किया जायेगा। कम उपार्जन वाली मंडियों में उपार्जन समिति के प्रबंधक को ही नोडल अधिकारी बनाया जा सकेगा। नामित नोडल अधिकारी के पंजीयन किये जाने का प्रावधान एनआईसी द्वारा किया जायेगा। नोडल अधिकारी को ई-उपार्जन साफ्टवेयर में लॉगइन करने का पासवर्ड दिया जायेगा। उक्त नोडल अधिकारी मंडी में रहकर टोकन जारी करवायेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि वास्तविक किसानों को ही टोकन जारी किये जायें। किसान की पहचान आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी आदि से की जा सकेगी।
टोकन 6 जून की दोपहर 12 बजे से 7 जून की रात्रि 12 बजे तक जारी किये जायेंगे
कृषि विभाग द्वारा अन्तिम दिनों में खरीदी व्यवस्था के लिये भी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देश के अनुसार 6 जून को दोपहर 12 बजे से 7 जून को मध्यरात्रि तक नोडल अधिकारी द्वारा टोकन जारी किये जा सकेंगे। किसान को टोकन जारी करने के साथ ही फसल विक्रय करने की पात्रता होगी। इसके लिये टोकन जारी करने के अन्तिम समय तक इंतजार नहीं करना होगा। यदि टोकन जारी किये जाने हेतु कोई किसान वंचित रह जाते हैं तो कलेक्टर की लॉगइन से उन किसानों को 8 जून को रात्रि 12 बजे से 9 जून को शाम 5 बजे तक टोकन जारी किये जा सकेंगे। साथ ही खरीदी भी की जा सकेगी। 7 जून को शाम 5 बजे से सामान्य खरीदी बन्द कर दी जायेगी एवं 9 जून को रात्रि 12 बजे तक टोकन के माध्यम से खरीदी होगी। टोकन प्राप्त करने हेतु किसान को अपनी उपज लेकर आने की आवश्यकता नहीं होगी। एक किसान को मात्र 40 क्विंटल के लिये टोकन जारी किया जायेगा। अपरिहार्य परिस्थिति में 40 क्विंटल से अधिक मात्रा क्रय किये जाने की आवश्यकता होने पर पोर्टल में पृथक से प्रावधान होगा और उसका टोकन नम्बर भी अलग से दिया जायेगा।