पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 23 जून को
उज्जैन । पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग आगामी 23 जून को आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र द्वारा समस्त कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि पहले दस्तावेज परीक्षण की तिथि 26 मई नियत की गई थी, परन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त कार्यवाही स्थगित की गई थी। अब काउंसलिंग 23 जून को होगी।