top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकमास उत्सव में हुए सप्तरंगी घटा विशेष दर्शन

अधिकमास उत्सव में हुए सप्तरंगी घटा विशेष दर्शन


उज्जैन। गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में श्री माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित अधिकमास उत्सव में ज्येष्ठ बिदी षष्ठी पर सप्तरंगी घटा विशेष दर्शन का आयोजन हुआ। 
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी अर्जुन मधुसुदन समदानी एवं सुदर्शन प्रहलाद लढ्ढा रहे। साज सज्जा अंकित मूंदड़ा ने की। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, शंकरलाल राठी, नरेन्द्र मंत्री, अलका भूतड़ा, कैलाश मंत्री, अर्चना सुभाष लखोटिया, शीला नरेन्द्र राठी, श्यामा राजेश जाजू, जगदीश बसेर, सरीता राजेन्द्र बियाणी, सरोज सुरेन्द्र परवाल, रामअवतार लढ्ढा ने आरती की। 

Leave a reply