top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 सितंबर को होगा अभा दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन

2 सितंबर को होगा अभा दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन


उज्जैन। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 2 सितंबर रविवार को प्रातः 8 बजे से महावीर तपोभूमि पर आयोजित किया होने जा रहा है। सम्मेलन हेतु प्रत्याशियों के लिए जारी किये फार्म का लोकार्पण मंगलवार को ऋषिनगर स्थित श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर एवं लक्ष्मीनगर स्थित महावीर मंदिर में हुआ। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। 

2 सितंबर को होने वाले दिगंबर जैन समाज के पहले अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज के करीब 5 हजार समाजजन शामिल होंगे तथा 2 हजार से अधिक युवक-युवतियों के आने की संभावना है। सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार सम्मेलन हेतु आवेदन फार्म के लोकार्पण के साथ ही देशभर में प्रतिनिधि नियुक्त कर आवेदन वितरित किये जाना प्रारंभ कर दिये गये। आयोजन समिति ने इसके लिए आचार संहिता भी बनाई है जिसका पालन सम्मेलन में आने वालों को करना होगा। सम्मेलन में आने वाले समाजजनों के लिए तपोभूमि परिसर में ही भोजन एवं आवास की व्यवस्था की जाएगी। सम्मेलन का प्रचार प्रसार जहां सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहा है वहीं वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन फार्म भी निर्धारित शुल्क जमा कर कर सकेंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले परिवार के युवक-युवती या अभिभावक को एक शपथ पत्र देनाहोगा कि आवेदन पत्र के साथ जो जानकारी दी गई है वह पूरी तरह सत्य है तथा समस्त विवरण जैन मिलन परिचय स्मारिा में प्रकाशित करने के लिए प्रस्तुत है। फार्म लोकार्पण अवसर पर सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, महामंत्री सुनील जैन, सचिव सचिन कासलीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र सेठी, प्रसन्न बिलाला, संयोजक दिनेश जैन सुपरफार्मा, विमलेश जैन, प्रवीण रावत, जीवंधर जैन, दिलीप सोगानी, दीपक जैन, राहुल जैन एडव्होकेट, योगेन्द्र बड़जात्या, राजेश कासलीवाल, अनिल बुखारिया आदि उपस्थित थे। 

 

Leave a reply