top header advertisement
Home - उज्जैन << सुपर-100 योजना के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा से होगा चयन

सुपर-100 योजना के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा से होगा चयन


Ujjain @ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा पास जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन सुपर-100 योजना के अंतर्गत किया जाएगा। उन्हें सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल या शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर में 11वीं आैर 12वीं की नि:शुल्क शिक्षा व नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा दी जाएगी। साथ ही उनकी रुचि के अनुसार देश के ख्यात व्यवसायिक संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी कोचिंग भी नि:शुल्क दी जाएगी। सूचीबद्ध विद्यार्थियों आैर उनके पालकों की बैठक 5 जून को होगी। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया सूचीबद्ध विद्यार्थियों के पालकों से सहमति लेकर विद्यार्थियों के आवेदन सुपर-100 योजना में करवाए जाएंगे। आवेदन के लिए वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्होंने 2018 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सुपर-100 योजना के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा 28 जून को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में होगी। इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य द्वारा 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

Leave a reply