top header advertisement
Home - उज्जैन << बोहरा समाज का बड़ा रोजा आज, एक दूसरे से मांगेंगे क्षमाकर करेंगे दुआ

बोहरा समाज का बड़ा रोजा आज, एक दूसरे से मांगेंगे क्षमाकर करेंगे दुआ


Ujjain @ बोहरा समाज का आज मंगलवार को बड़ा रोजा (लेलतुल कद्र) होगा। समाजजन दिन में एक दूसरे से सालभर हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगेंगे और कहेंगे दुआ में हमें भी याद रखना। रात जाग कर दुआ की जाएगी।

       रमजान की 22 तारीख को बड़ा रोजा होता है। इस दिन सभी लोग दिन में एक दूसरे से क्षमा मांगते हैं तथा कहते हैं कि रात में दुआ करें तो हमारे लिए भी करना। बड़ा रोजा होने से कई बच्चे पहला रोजा शुरू करेंगे। मंगल और बुधवार की रात समाजजन जागरण करेंगे तथा मस्जिदों में दुआ मांगेंगे। इबादत की जाएगी। रातभर बोहरा समुदाय के लोग अपने गुनाहों के लिए माफी मांगने के साथ अमन-चैन, सुख-समृद्धि और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए दुआ करेंगे। समाजसेवी कुतुब फातेमी के अनुसार मंगल और बुधवार की रात सैयदना आली कदर मुफद्दल सेफुद्दीन सा. का जन्मदिन भी है। उनकी दुआ का लाइव प्रसारण रात 1.30 बजे से किया जाएगा। मस्जिदों में तड़के 3.30 बजे सामूहिक सेहरी का आयोजन भी होगा। 8 जून को रमजान का आखिरी शुक्रवार होने से इस दिन भी विशेष इबादत होगी। बोहरा समाज 14 जून को ईद मनाएगा।

Leave a reply