नाना महाराज की पुण्य स्मृति में भजन संध्या आज
उज्जैन। अधिकमास के पावन पुण्य अवसर पर प.पू. नाना महाराज तरानेकर की
स्मृति में भव्य भजन संध्या एवं भारूड़ का आयोजन संजय तारनेकर द्वारा
हरसिध्दि मंदिर के पास स्थित दत्त मंदिर में आज शाम 7.30 बजे से किया
जाएगा। सुभाष देवलासे, प्रवीण नाशिककर, अवदूत सागरकर, समस्त देशमुख
परिवार, विजय घाटपांडे, अनिल देवलासे, रवि त्रिवेदी एडवोकेट सहित समस्त
नाना महाराज भक्त परिवार ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भजन
संध्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।