top header advertisement
Home - उज्जैन << कल क्षिप्रा तट पर लगाएंगे 56 भोग, 101 लीटर दूध से अभिषेक कर करेंगे चुनरी अर्पित

कल क्षिप्रा तट पर लगाएंगे 56 भोग, 101 लीटर दूध से अभिषेक कर करेंगे चुनरी अर्पित



उज्जैन। 7 जून को कैलाश मानसरोवर यात्रा पर शहर से 41 लोगों का समूह रवाना होगा। इससे पूर्व कल 6 जून को शाम को यात्रा के मुख्य संयोजक हरिसिंह यादव के साथ मां क्षिप्रा को 56 भोग लगाकर महाआरती की जाएगी तथा चुनरी अर्पित की जाएगी साथ ही 101 लीटर दूध का अभिषेक होगा। 
रवि राय एवं मयूर अग्रवाल ने बताया कि यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो इस हेतु मां क्षिप्रा तथा बाबा महाकाल से प्रार्थना की जाएगी। शांतिलाल पोरवाल, राजेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, सुरेश पोरवाल, कन्हैयालाल घाटिया, दिलीप गुप्ता, सुनीता यादव, रितू अग्रवाल,  संगीता अग्रवाल, सुनीता गर्ग, अमीषा पोरवाल, ज्योति पोरवाल, कमला घाटिया, सत्यनारायण अग्रवाल आदि ने क्षिप्रा तट पर होने वाले इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध धर्मप्राण जनता से किया है। 

Leave a reply