top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकमास उत्सव में हुए भगवान कृष्ण की माखन चोरी लीला के दर्शन

अधिकमास उत्सव में हुए भगवान कृष्ण की माखन चोरी लीला के दर्शन


 

उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित अधिकमास उत्सव के दौरान ज्येष्ठ बिदी पंचमी पर भगवान कृष्ण की माखन चोरी लीला के विशेष दर्शन हुए।

मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी अरूणकुमार रामेश्वर गट्टानी, राजेशकुमार रीता गट्टानी, महिमा गट्टानी रहे। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में चंद्रकांता कैलाश परवाल, रामनारायण इनानी, राजेश डागा, बलराम राहुल सोडानी, शशि राठी, हेमा सतीश काबरा, स्वप्निल तोतला, पुनीत मालपानी, कमल कोठारी, राजेश जाजू आदि ने महाआरती की। 

Leave a reply