top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय जेल उज्जैन में निरूद्ध बन्दी की जिला चिकित्सालय में मृत्यु

केन्द्रीय जेल उज्जैन में निरूद्ध बन्दी की जिला चिकित्सालय में मृत्यु


    उज्जैन। दण्डित बन्दी रमेश पिता रूलसिंह उम्र 56 वर्ष निवासी देवझिरी थाना उदय नगर जिला देवास भैरवगढ़ जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। 3 जून को बन्दी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उसे ड्यूटीरत मेलनर्स के परामर्श अनुसार तत्काल जेल गार्ड एवं जेल वाहन से जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया, जहां ड्यूटीरत डॉक्टर द्वारा बन्दी को जांच पश्चात भर्ती कर उपचार दिया गया। उक्त बन्दी की मृत्यु 4 जून को प्रात: 10.45 बजे जिला चिकित्सालय में हो गई। बन्दी की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जेल मुख्यालय भोपाल, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली एवं मृतक के परिजनों को दी गई। मृत्यु के सम्बन्ध में भैरवगढ़ थाने में मर्ग कायम कराया गया एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराये जाने हेतु निवेदन किया गया है।

 

Leave a reply