ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा के सचिव देवीसिंह आंजना को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है। समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सचिव के विरूद्ध मप्र राजपत्र (असाधारण) अनुशासन तथा नियंत्रण नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।