एंटी लार्वा सर्वेलेंस का कार्यक्रम जारी
उज्जैन । जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह में उज्जैन शहर में एंटीलार्वा कार्यक्रम एवं सर्वेलेंस का कार्य किया जा रहा है। सर्वेलेंस का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को कोट मोहल्ला, 9 जून को दमदमा, 11 जून को मोहन नगर, 13 जून को बेगमपुरा, 15 जून को मोती नगर, 18 जून को अवंतिपुरा, 20 जून को योगीपुरा, 22 जून को हामूखेड़ी, 25 जून को हीरा मील, 27 जून को मुल्लापुरा तथा 29 जून को शान्ति नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में मलेरिया सर्वेलेंस का कार्य किया जायेगा।