निगरानी समिति की बैठक 8 जून को होगी
उज्जैन । उज्जैन राजस्व संभाग के अन्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं के डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जल निकासी के सम्बन्ध में सूचना और चेतावनी प्रणाली स्थापित करने के लिये निगरानी समिति की बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के साथ 8 जून को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगी।
संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नर्मदा ताप्ती कछार जल संसाधन विभाग इन्दौर के मुख्य अभियंता, नर्मदा घाटी परियोजना के मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग के परियोजना संचालक, इंदिरा सागर पॉवर स्टेशन के वरिष्ठ महाप्रबंधक, उज्जैन रतलाम के आईजी, मुख्य वन संरक्षक, जल संसाधन विभाग इन्दौर व उज्जैन के अधीक्षण यंत्री, पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री, उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के जिला कलेक्टर, समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त वन मण्डलाधिकारी, डिवीजनल होमगार्ड कमांडेंट, समस्त डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, नगरीय प्रशासन एवं विकास के संयुक्त संचालक और संभाग के समस्त जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री भाग लेंगे। बैठक में बाढ़ निकासी पर नियंत्रण करने वाली योजनाओं, डाउनस्ट्रीम पर संभावित क्षेत्रों में पानी के फैलाव, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा जल निकासी तथा अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। संभागायुक्त ने बैठक में उपस्थित होने वाले समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के विषयों से सम्बन्धित जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।