मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य 20 जुलाई को आयेंगे लम्बित प्रकरणों का निराकरण करेंगे
उज्जैन । मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य 20 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे उज्जैन आयेंगे। आप बृहस्पति भवन में लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर सुनवाई करेंगे। अपर कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने विभाग में मानव अधिकार से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के जांच प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में 7 दिवस के अन्दर भेजा जाये। समयावधि में जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने की दशा में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की जवाबदारी होगी।