निर्वाचन कार्य की समीक्षा की
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आज मेला कार्यालय में स्थानीय निर्वाचन के तहत 1 से 8 जून तक चल रही मतदाता सूचियों के दावे-आपत्ति के अभियान की समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर स्टेडिंग कमेटियों की बैठक आयोजित करें। इसी तरह कलेक्टर ने भारत निर्वाचन के मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण कार्य पर भी विशेष ध्यान देने को कहा है। इस कार्य का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं।