बैंक ऑफ महाराष्ट्र मुख्य शाखा कंठाल पहुंची चिमनगंज मंडी गेट
उज्जैन। बैंक ऑफ महाराष्ट्र मुख्य शाखा कंठाल सोमवार से अपने नवीन परिसर
कान्हा परिसर चिमनगंज मंडी गेट फाजलपुरा में स्थानांतरित हुई। सुबह 10.30
बजे उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसमें फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन के
साथ बैंक में कामकाज प्रारंभ हुआ।
शाखा प्रबंधक सुरेश पांडे के अनुसार 31 वर्षों से कोतवाली थाने के सामने
बैंक ऑफ महाराष्ट्र मुख्य शाखा कंठाल संचालित हो रही थी। यहां पार्किंग
तथा अन्य समस्याएं आने के कारण ग्राहकों की सुविधा के लिए शाखा को
स्थानांतरित किया गया। नवीन परिसर कार्यालय का उद्घाटन म.प्र. योजना आयोग
के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता बैंक
ऑफ महाराष्ट्र इंदौर अंचल के आंचलित प्रबंधक अजय बर्वे ने की। समारोह को
संबोधित करते हुए बाबूलाल जैन ने बैंक के कार्यों एवं त्वरित सेवाओं की
प्रशंसा करते हुए कहा कि यही कारण है कि मैं और मेरा परिवार भी 40 वर्षों
से बैंक से जुड़ा हुआ हूं। अजय बर्वे ने कहा कि हम मंडी के पास आ गये हैं
अतः हमारे कार्यों में वृध्दि होगी फिर भी हम बेहतर सुविधा एवं सेवा देते
रहेंगे। संचालन प्रबंधक राजेन्द्र हिंगड़ ने किया एवं आभार उपप्रबंधक समन
रहमानी ने माना। इस अवसर पर एन.के. खरे, मधुकांत त्रिपाठी, विकास जोशी,
प्रणय दुबे, उषा कुड़ापे, सिध्दार्थ शेन्द्रे, एमएल शर्मा, सपना शर्मा,
राकेश जैन, गोविंद तोमर आदि उपस्थित थे।