रोजगार मेले में 59 का पंजीयन, 16 को मिला मौका
ujjain @ मॉडल कॅरियर सेंटर और जिला रोजगार कार्यालय की अगुवाई में रविवार को उदयन मार्ग स्थित आईटीआई में रोजगार मेला लगाया गया। यंग प्रोफेशनल राकेश दांगी के अनुसार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लगाए मेले में 59 युवाओं ने पंजीयन कराया। इसमें एक कंपनी ने 16 युवाओं को शॉर्ट लिस्ट किया है। उन्हें लेटर ऑफ इंटेंट दिया गया है। साथ ही मेले में आए युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी भी दी गई।