दिन में उमस बढ़ी, अब 8 दिन बारिश की संभावना
Ujjain @ प्री-मानसून की एक बारिश के बाद दिन के अलावा रात में भी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बीते 24 घंटों में रात के तापमान में 1.5 डिग्री का इजाफा हुआ है। अगले 8 दिन बारिश होने का पूर्वानुमान है।
शहर में प्री-मानसून की पहली बारिश हुई थी। केरल में इस बार सिस्टम सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग पहले ही समय पर यानी 14 जून तक मानसून के आने का पूर्वानुमान जारी कर चुका है। इधर शहर में लगातार जो सिस्टम बन रहा है, उससे जल्द ही प्री-मानसून की बारिश होने के आसार हैं। भी दिनभर तेज हवा के साथ भारी उमस बनी रही। दिनभर 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा चलती रही। वहीं रात में भी तापमान के साथ उमस बढ़ गई। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा। दिन का तापमान 40.8 डिग्री रहा। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों ने 4 जून से 11 जून तक शहर में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया आर्द्रता बढ़ने के साथ ही हवा में नमी बढ़ रही है। गुप्ता के मुताबिक एक-दो दिन में प्री-मानसून की बारिश होने की पूरी संभावना है।