पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन होगा
Ujjain @ शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन इसी वर्ष अगस्त में होगा। रविवार को कॉलेज के सेमिनार हॉल में पॉलीटेक्निक कॉलेज एल्युमिनी क्लब की बैठक में यह निर्णय हुआ। प्राचार्य एनडी महाजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य रहे प्रो. आरसी तिवारी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। क्लब के सचिव इंजीनियर मनोज राठौर ने बताया बैठक में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का दो दिवसीय सम्मेलन का निर्णय लिया गया। 19 अगस्त से एल्युमिनी मीट होगी। बैठक में क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संदीप जैन, मिथलेश त्रिवेदी, प्रो. एचआर मेघवंशी, प्रो. मुकेश शिंदे आदि ने भी सुझाव रखे।