किसान मरे तो एक करोड़, 1800 मजदूरों की मौत पर मौन
1800 श्रमिकों की मौत का मामला राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में उठाएंगे
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान किसानों पर मेहरबान हैं किंतु मजदूरों से बेदर्दी का उनका व्यवहार समझ से परे है। मुख्यमंत्री किसानों के मरने पर व्यथित होकर एक करोड देने की पेशकश करते हैं किंतु 1800 मजदूरों की मौत पर मौन है। मुख्यमंत्री निष्ठुरता एवं संवेदनहीनता छोड़कर मानवीयता का प्रमाण दें।
उक्त बात हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने कही। बैठक को ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, शंकरलाल वाडिया, मेवाराम, ज्ञानवल्लभ त्रिवेदी, वीरेन्द्र कुशवाह, प्रद्योत चंदेल, लक्ष्मीनारायण वर्मा ने संबोधित किया। भदौरिया ने बताया कि भुगतान के अभाव में मारे गये 1800 श्रमिकों की मौत का मामला राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में भी उठाया जाएगा।