top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमद् भागवत कथा में लगा छप्पन भोग, हुई गोवर्धन पूजा

श्रीमद् भागवत कथा में लगा छप्पन भोग, हुई गोवर्धन पूजा


उज्जैन। श्री पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर रामघाट स्थित शहनाई शगुन गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 30 मई से 5 जून तक आयोजित कथा में प्रतिदिन दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक कथा व्यास मदनमोहन शर्मा श्रीनाथद्वारा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण श्रध्दालुओं को करवाया जा रहा है। 

आयोजन समिति के प्रतीक बंसल के अनुसार रविवार को कथा में कथा मर्मज्ञ मदनमोहन शर्मा ने गोवर्धन पर्वत की कथा सुनाई। इस दौरान छप्पन भोग लगाया गया तथा महाआरती की गई। प्रतीक बंसल ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में भागवताचार्य निशांतकृष्ण शर्मा के भी प्रवचनों का लाभ श्रध्दालुओं को मिल रहा है। 

Leave a reply