भगवान कृष्ण के हुए पुष्प वाहन में मनोहारी दर्शन
उज्जैन। श्री चारभुजानाथ मंदिर गोलामंडी में श्री माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित अधिकमास उत्सव में ज्येष्ठ बिदी चतुर्थी पर पुष्प विमान उत्सव विशेष दर्शन का आयोजन हुआ। उत्सव में मंदिर में अद्भुत झांकी सजाई गई जिसमें भगवान कृष्ण ने पुष्प वाहन में मनोहारी स्वरूप में दर्शन दिये।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार आयोजन के लाभार्थी श्री माहेश्वरी सभा महिला मंडल रहा। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में पुष्पा मंत्री, संगीता भूतड़ा, उषा मूंदड़ा, रेखा कमलेश मंत्री, सीमा विशाल लड्ढा, हेमलता आनंदीलाल गांधी, अलका भूतड़ा, सीमा परवाल, सुरेश डागा, प्रकाश तोतला, मनसुख झंवर ने महाआरती की। इस अवसर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर समाज का नाम रोशन करने वाले 12वीं के होनहार छात्र हर्ष कमलेश मंत्री, राघव ओमप्रकाश पलोड, नुपूर वीरेन्द्र गट्टानी, खुशी शैलेष राठी, अनन्या आलोक देवपुरा का सम्मान किया गया।