top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला संयोजक एवं तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक निलम्बित, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायत बनीं निलम्बन का कारण

जिला संयोजक एवं तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक निलम्बित, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायत बनीं निलम्बन का कारण


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के वर्तमान जिला संयोजक एवं तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक द्वारा अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लम्बे समय तक लटकाये रखना एवं इस मामले की आवेदिका द्वारा मुख्यमंत्री हेलपलाइन में शिकायत करना जिला संयोजक आरआर शुक्ला एवं तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक एसके रावत के लिये भारी पड़ गया। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा द्वारा मामले की जांच उपरान्त निलम्बन के आदेश दिये गये। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने उक्त दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। संभागायुक्त श्री ओझा ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाये और जानबूझ कर मामले को लटकाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

      उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत क्रमांक 53616114 में 20 जनवरी 2018 को शिकायतकर्ता वन्दना तला आगर रोड उज्जैन द्वारा शिकायत की गई कि उन्हें अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि रूपये 2 लाख स्वीकृत होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है न ही प्रशंसा-पत्र दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत निरन्तर बनी रही एवं सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा इसके निराकरण में कोई रूचि नहीं ली गई। अन्तत: शिकायत घूम-फिरकर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा के संज्ञान में आई एवं उन्होंने कलेक्टर को जांच के लिये कहा। जांच में पाया गया कि तत्कालीन जिला संयोजक रावत एवं वर्तमान जिला संयोजक आरआर शुक्ला द्वारा जानबूझ कर मामले को लटकाया गया एवं झूठी जानकारी दी गई कि ग्लोबल बजट के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि ग्लोबल बजट में पर्याप्त राशि उपलब्ध थी, फिर भी उक्त अधिकारियों द्वारा हितग्राही का भुगतान जानबूझ कर लटकाया गया। उक्त दोनों अधिकारी के इस कृत्य से राज्य शासन की छवि धूमिल हुई है। संभागायुक्त के निर्देश पर कलेक्टर ने मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण-1966 के नियम-9 के तहत उक्त दोनों अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय उपायुक्त आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास कार्यालय उज्जैन रखा गया है।

Leave a reply