मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल "हम छू लेंगे आसमाँ" का 8 जून से द्वितीय चरण
उज्जैन। मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल "हम छू लेंगे आसमाँ" का द्वितीय चरण 8 जून से 15 जून तक होगा। इसमें वर्ष 2017-18 की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण 70 प्रतिशत तक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को विशेष कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिये चयनित 257 केन्द्रों की सूची जारी की है और संबंधित महाविद्यालय में प्राचार्यों को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा है।
भोपाल में छ: महाविद्यालयों में काउंसलिंग होगी। इनमें शासकीय स्वामी विवेकानंद डिग्री महाविद्यालय, शासकीय आदर्श मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएचईएल और शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामिल हैं।