फूलों के हिंडोले में विराजे बालकृष्ण, निकली शोभायात्रा
उज्जैन @ श्री दशा नीमा पंचायत द्वारा क्षीरसागर स्थित नीमा समाज की धर्मशाला में आयोजित अधिकमास उत्सव दर्शन में रात में फूलों का हिंडोला सजा, क्षीरसागर के चारों ओर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया तथा महाआरती हुई। वहीं सुबह शोभायात्रा निकली जिसमें पुरूष सफेद वस्त्रों में तो महिलाएं सर पर साफा बांधकर केसरिया परिधानों में शामिल हुई।
संयोजक दलाल दिनेश रमेशचंद्र नीमा तथा सहसंयोजक नलिन जयनारायण नीमा के अनुसार फूल का हिंडोला के मनोरथी सीताबाई बापूलाल नीमा ट्रस्ट रहे तथा दीपोत्सव एवं क्षीरसागर की महाआरती के मनोरथी पूनम महिला मंडल रहा। अहमदाबाद के गगन बापू, उजड़खेड़ा आचार्य मनीष गुरू के सानिध्य में एवं निगम सभापति सोनू गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में क्षीरसागर का पूजन हुआ तथा महाआरती की। धर्मशाला में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भगवान बाल कृष्ण फूलों के हिंडोले में विराजमान किया तथा क्षीरसागर के आसपास हजारों दीप जलाकर दीप मालिका सजाई गई। सुबह श्री नीमा धर्मशाला से श्री मदनमोहनजी की हवेली तक विशेष शोभायात्रा निकली जिसमें पुरूष श्वेत वस्त्र में तथा महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर शामिल हुए। इस अवसर पर दशा नीमा पंचायत अध्यक्ष द्वारकादास नीमा, लक्ष्मीनारायण नीमा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।