19 जून से 10 जुलाई तक शादियां इसके बाद 19 नवंबर तक इंतजार
UJJAIN @ अधिकमास का समापन होने के बाद शादियों की शुरुआत होगी। जून और जुलाई में शादी के 11 मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में नागरिक अपने विवाह योग्य बेटे-बेटियों की शादी करा सकते हैं। इसके बाद उन्हें 19 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। अधिकमास के चलते मांगलिक कार्यों पर रोक लगी है। इस दौरान शादी-ब्याह भी बंद हैं। नागरिक अब अधिकमास खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। 13 जून को अधिकमास खत्म होते ही शादियां शुरू हो जाएंगी। जून में पहला शुभ मुहूर्त 19 को है। इसके बाद 20, 21, 22, 23, 25 और 29 जून को ब्याह की बेला आएगी। जुलाई में 5, 6, 10 तारीख को शादियां की जा सकेंगी। तीन मुहूर्त शुभ हैं। इसके अलावा भड़ला नवमी 21 जुलाई को भी अबूझ मुहूर्त की शादियां हो सकेंगी। पं. अमर डिब्बावाला के अनुसार 23 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ विवाह और मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। 19 नवंबर को देवउठनी एकादशी से फिर मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। चार महीने नागरिकों को इंतजार करना पड़ेगा।