महामृत्युंजय द्वार के पास से हटाया अतिक्रमण
Ujjain @ नगर निगम अमले ने शनिवार को इंदौर रोड स्थित महामृत्यंजय गेट के पास सड़क से सटे नाले से अतिक्रमण हटाकर नाला साफ कराया। इस नाले पर कुछ लोगों ने कब्जा कर बंद कर दिया था, जिससे तृप्ति विहार, बसंत विहार और आसपास के क्षेत्रों का पानी नहीं निकल पाता था। जोन क्र. 6 की टीम, स्वास्थ्य विभाग नाला गैंग और माल विभाग की गैंग ने अतिक्रमण हटाया। मिट्टी, मलबा हटाकर नाले का बहाव शुरू कराया। चिमनगंज मंडी क्षेत्र में मकोड़िया आम और अंकपात क्षेत्र में सफाई करवाई।