पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव के विरोध में शुरू हुई 200 किलोमीटर की बैलगाड़ी यात्रा
उज्जैन। बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़े भावों के विरोध में उज्जैन से
पिपलिया मंडी तक की 200 किलोमीटर लंबी बैलगाड़ी यात्रा शनिवार दोपहर
उन्हेल चौराहे से प्रारंभ हुई। उज्जैन ग्रामीण जिला कांग्रेस महामंत्री
तेजकरण मालवीय के नेतृत्व में निकली बैलगाड़ी यात्रा विभिन्न मार्गों से
होती हुई 6 जून को मंदसौर पहुंचेगी तथा यात्रा में शामिल किसान अखिल
भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में सम्मिलित होंगे।
यात्रा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंह दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष
भरत पोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बढ़ते पेट्रोल, डीजल के विरोध
में निकली यात्रा उन्हेल, जावरा होते हुए किसान जावरा पहुंचेंगे। तेजकरण
मालवीय के अनुसार यात्रा में करीब 50 किसान शामिल हैं जो रास्ते भर संदेश
देते जाएंगे कि बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल के रूपये नहीं होने के कारण
यात्रा के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। यात्रा शुभारंभ अवसर पर
महेश पटेल, जगदीश ललावत, देवव्रत यादव, वीरेन्द्रसिंह दरबार, सूरज
मालवीय, गनी पटेल, हरिओम बैरागी, सतीश मालवीय, अर्पित राठौर आदि उपस्थित
थे।