सभी चिन्हित महाविद्यालयों में सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू
उज्जैन । मध्यप्रदेश के सभी जिलों के चिन्हित महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक विज्ञान केन्द्र शुरू किये गये हैं। चिन्हित महाविद्यालयों में ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से बी.एस.डब्ल्यू. एण्ड एम.एस.डब्ल्यू. (सीएलएसडी) में प्रवेश प्रारम्भ हैं। विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान केन्द्रों में संचालित कोर्स के प्रचार-प्रसार के लिये सभी प्राचार्यों को महाविद्यालय में नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करने के लिये कहा गया है।