बिजली की माँग में 700 मेगावाट से अधिक की वृद्धि बिजली आपूर्ति में 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
उज्जैन । मध्यप्रदेश में गर्मी में तापमान का पारा चढ़ने के साथ बिजली की माँग में भी वृद्धि हुई है। इस वर्ष मई में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की माँग में 716 मेगावाट की वृद्धि हुई। मई माह में बिजली की अधिकतम माँग अप्रत्याशित रूप से 8897 मेगावाट तक पहुँच गई, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में बिजली की अधिकतम माँग 8181 मेगावाट दर्ज हुई थी। इस प्रकार प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की माँग में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। इस साल 29 मई को अधिकतम माँग 8897 मेगावाट एवं पिछले वर्ष 16 मई को अधिकतम माँग 8181 मेगावाट दर्ज हुई।
प्रदेश में बिजली की माँग बढ़ने के साथ आपूर्ति में 6 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज हुई है। इस साल मई में 581 करोड़ 18 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। पिछले वर्ष मई में 548 करोड़ 93 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई थी। इस वर्ष मई माह में पिछले वर्ष के मई माह की तुलना में 32 करोड़ 25 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। प्रदेश में इस वर्ष 29 मई को सर्वाधिक 19 करोड़ 71 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। पिछले वर्ष मई में एक दिन की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 17 करोड़ 98 लाख 12 हजार यूनिट की गई थी।
पूर्व वर्षो की तुलना में इस वर्ष मई माह में बिजली की माँग में वृद्धि का मुख्य कारण-घरेलू एवं कृषि क्षेत्र की बढ़ती माँग है। प्रदेश के बिजली उपभोक्तओं की बढ़ती माँग के अनुरूप सफलतापूर्वक आपूर्ति भी की गई।