top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में स्थिति शान्तिपूर्ण

उज्जैन जिले में स्थिति शान्तिपूर्ण


 

    उज्जैन । उज्जैन जिले में 2 जून को स्थिति सामान्य रही। ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दूध एवं सब्जियों की आवक रही। कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरन्तर स्थिति की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये गये। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि हर स्थिति में जिले में कानून व्यवस्था व शान्ति बनाये रखी जायेगी। जिले में एडीएम, एएसपी, सभी अनुभागों के एसडीएम, एसडीओपी निरन्तर इलाके का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। जिले में सामान्य रूप से गतिविधियां चल रही हैं।

ग्राम पंचायत सचिव मुख्यालय पर नहीं

    महिदपुर एसडीएम श्री जगदीश गोमे को इलाका भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव डेलची बुजुर्ग के सचिव कैलाश परमार मुख्यालय पर नहीं मिले। लापरवाही बरतने पर ग्राम सचिव को निलम्बित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। तराना में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी, एसडीओपी श्री निर्भयसिंह अलावा ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों से चर्चा कर 3 जून को आयोजित होने वाली कलश यात्रा के दौरान शान्ति बनाये रखने का निर्णय लिया गया।

    एडीएम श्री जीएस डाबर द्वारा उज्जैन जनपद के ग्राम मुंजाखेड़ी में पहुंचकर किसानों से चर्चा की गई एवं क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की समझाईश दी गई। इसी तरह बड़नगर तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा एवं नगर निरीक्षक द्वारा ग्राम बंग्रेड के दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर दुग्ध संकलन करवाया गया।

    खाचरौद एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने ग्राम मड़ावदा पहुंचकर ऑटोमैटिक दुग्ध संकलन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान स्वयं आगे आकर दैनिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।

 

Leave a reply