top header advertisement
Home - उज्जैन << लम्बित जीएसटी आवेदनों की वापसी हेतु विशेष अभियान 4 एवं 8 जून को

लम्बित जीएसटी आवेदनों की वापसी हेतु विशेष अभियान 4 एवं 8 जून को


 

    उज्जैन । केन्द्र शासन के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग द्वारा लम्बित जीएसटी वापसी आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वाणिज्य कर कार्यालय उज्जैन वृत्त-1, 2 एवं 3 द्वारा 4 जून सोमवार एवं 8 जून शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे से 5.30 बजे तक वाणिज्य कर कार्यालय जलघर भवन भरतपुरी उज्जैन में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त राज्य कर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में करदाता एवं उनके प्रतिनिधि अथवा कर सलाहकार द्वारा जीएसटीएन पोर्टल पर किये गये वापसी आवेदनों की मेन्युअल प्रति आवश्यक अभिलेखों के साथ प्राप्त किये जायेंगे एवं वापसी की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जायेगी।

 

Leave a reply