ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 38 लाख रूपये कीलागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उज्जैन नगर निगम के वार्ड-2 पीपलीनाका चौराहा पर स्थित चौरासी महादेव के श्री कंठेश्वर महादेव परिसर में 38 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गढ़कालिका मन्दिर के समीप श्री विष्णु चतुष्टिका परिसर में सफाई अभियान के कार्यक्रम में भाग लेकर सफाई की। इसके बाद श्री जैन ने पीपलीनाका चौराहे के पास श्री कंठेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में नाला निर्माण, मन्दिर के द्वार निर्माण का कार्य तथा सभा मण्डप कार्य का भूमि पूजन किया।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने भूमि पूजन के पश्चात वार्ड-2 में अन्नपूर्णा नगर की गलियों के सीसी रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि क्षेत्र की जागरूक जनता एवं जनप्रतिनिधियों की दृढ़ इच्छाशक्ति के द्वारा क्षेत्र में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। उज्जैन शहर में सिंहस्थ के दौरान भी बड़ी संख्या में विकास के कार्य राज्य शासन द्वारा कराये गये हैं। इसके बावजूद भी शहर में छोटे-बड़े निर्माण कार्य लगातार हो रहे हैं। प्रदेश में विकास यात्रा का दौर चल रहा है। इसी के अन्तर्गत विकास यात्रा निकाली जा रही है। श्री जैन ने कहा कि सबके सहयोग से विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि पात्र हितग्राही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। किसानों के हित के लिये भी राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की है और उनकी खेती को लाभ का धंधा बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद सुश्री विनीता शर्मा, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री जगदीश शुक्ला, श्री केशरसिंह पटेल, श्रीमती साधना सेठी, श्री रजत मेहता, श्री पुरूषोत्तम टेलर, श्री नवीन आर्य, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री महेन्द्र गादिया आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन का क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।