तंबाकू निषेध दिवस पर स्पर्धा में पुरस्कार जीते
ujjain @ गायत्री परिवार द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित क्विज स्पर्धा में मेघा सोलंकी प्रथम, आशुतोष पुरोहित द्वितीय व राजकुमार जैन ने तृतीय पुरस्कार जीता। संचालन मीनाक्षी गुप्ता ने किया। इस मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इसी तरह बापूनगर में कृपा सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं सामाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान में नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। प्रेमशंकर जोशी ने नशा न करने का संकल्प दिलाया। फादर सुनील ने यह जानकारी दी। इधर नागेश्वरधाम की बालसभा के बच्चों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आजीवन तंबाकू एवं धूम्रपान का विरोध करने की शपथ ली। संयोजक हरेंद्र पाल सिंह चौहान ने बताया शपथ ग्रहिता में अवनि माहेश्वरी, अंशिका चौहान, चैतन्य आदित्य सिंह, विराट आदित्य सिंह, हर्षित अहिरवार, शौर्य राठौर सहित बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे।